धोखाधड़ी कर एटीएम से उड़ाये रुपये

त्रिवेणीगंज : स्थानीय बस पड़ाव के समीप एसबीआइ के एटीएम से धोखाधड़ी कर दूसरे के खाते में राशि ट्रांसफर करने के आरोप में प्राप्त शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. त्रिवेणीगंज पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित पुरनदाहा निवासी डोमी लाल सरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:29 AM

त्रिवेणीगंज : स्थानीय बस पड़ाव के समीप एसबीआइ के एटीएम से धोखाधड़ी कर दूसरे के खाते में राशि ट्रांसफर करने के आरोप में प्राप्त शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. त्रिवेणीगंज पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित पुरनदाहा निवासी डोमी लाल सरदार ने बताया है

कि बुधवार को वे एटीएम से राशि की निकासी करने बस पड़ाव के समीप स्थित एटीएम गये हुए थे. वहां पूर्व से मौजूद एक युवक ने उन्हें बताया कि एटीएम में गड़बड़ी की वजह से आपसे निकासी संभव नहीं है. इसके बाद उसने उन्हें विश्वास में लेकर उनका एटीएम कार्ड प्राप्त कर लिया और मशीन में कार्ड डालने के बाद कहा कि खाते में राशि नहीं है. इस बात की जानकारी लेने जब पीड़ित बैंक शाखा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अभी-अभी उनके खाते से मचहा निवासी ललिता देवी के अकाउंट में राशि ट्रांसफर किया गया है.

पीड़ित ने बताया है कि जब उन्होंने ललिता देवी से संपर्क किया तो उसके पास मौजूद एटीएम कार्ड आरती कुमारी के नाम का पाया गया. इसके बाद उन्होंने ललिता देवी के पति प्रदीप साह के साथ उक्त युवक को खोजने निकल पड़े. पुरानी बैंक शाखा के समीप स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त युवक को पकड़ा गया. राशि ट्रांसफर के बारे में पूछने पर युवक ने इनकार किया. बाद में जब लोगों के द्वारा उसकी तलाशी ली गयी तो पॉकेट से दो एटीएम कार्ड जिसमें एक ललिता देवी और एक सरिता नामक किसी महिला का पाया. वहीं युवक के पास से एक मोबाइल व आठ हजार 270 रुपये बरामद किया गया. युवक की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मिनियां गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त शिकायत के आलोक में पुलिस कांड संख्या
96/16 दर्ज कर युवक से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version