सुपौल : अपहृत बालक की हत्या, शव को नदी में फेंका

छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के परियाही गांव से बीते मंगलवार को लापता बालक की लाश गुरुवार की सुबह गैड़ा नदी के कछार से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान अपहृत मजहरूल हक के रूप में होने के बाद उसके परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:35 AM

छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के परियाही गांव से बीते मंगलवार को लापता बालक की लाश गुरुवार की सुबह गैड़ा नदी के कछार से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान अपहृत मजहरूल हक के रूप में होने के बाद उसके परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृत बालक के शव व उसके चेहरे को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बालक को लापता करने के रात ही उसकी हत्या कर शव को गैंडा नदी में फेंक दिया गया.

सुपौल : अपहृत बालक…
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी : परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद अवर निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह, सअनि सलीम सिद्धीकि, अरविन्द सिंह सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद शव बरामदगी की कार्रवाई में जुट गये, लेकिन परिजन थानाध्यक्ष को बुलाने तथा हत्यारोपी मो इशहाक उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने की मांग रहे थे. साथ ही शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया. घंटों बाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा भी मौके पहुंचे और परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी कर हत्यारोपी मो मुन्ना को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
हत्यारोपी गिरफ्तार
मामले में पूर्व से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है. परिजनों से प्राप्त आवेदन को पूर्व के प्राथमिकी से जोड़ कर हत्यारोपी को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जायेगा. पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.
शैलेंद्र कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version