रमजान का महीना प्रारंभ, रोजेदारों ने रोजा रख की खुदा की इबादत

सुपौल : रमजान का पाक महीना मंगलवार से प्रारंभ हो गया. एक महीने तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मुसलिम भाइयों ने रोजा रख कर इबादत प्रारंभ की. बताते हैं कि इस पाक महीने में रोजा रखने व इबादत करने का बड़ा ही महत्व है. वहीं इसी माह में पाक कुरान दुनिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:53 AM

सुपौल : रमजान का पाक महीना मंगलवार से प्रारंभ हो गया. एक महीने तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मुसलिम भाइयों ने रोजा रख कर इबादत प्रारंभ की. बताते हैं कि इस पाक महीने में रोजा रखने व इबादत करने का बड़ा ही महत्व है. वहीं इसी माह में पाक कुरान दुनिया में नाजिल हुआ.

कहते हैं कि इसलामिक कैलेंडर का नौंवा महिना जिसमें रमजान आता है. उसकी विशेषता यह है कि इस महीने में की गयी इबादत का दर्जा अन्य महीनों से कई गुणा अधिक है. रोजेदार मो बदीउज्जमा ने बताया कि रमजान का महीना तीन भागों में बंटा है. पहला असरा जो रहमत का हिस्सा है, इसमें खुदा की रहमत आम होती है.

दूसरा हिस्सा मगफिरत का है जिसमें लोग खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. तीसरा व आखिरी असरा जहन्नुम से छुटकारा का होता है. कहते हैं कि इस असरा में दिल से तौबा करने और माफी मांगने पर खुदा बंदे के गुनाह को माफ कर देते हैं. इसी आखिरी असरे में पाक कुरान दुनिया में नाजिल हुआ था. रमजान के पहले दिन रोजा के उपरांत रोजेदारों ने इफ्तार के साथ ही अपना रोजा खोला. रमजान को लेकर बाजार में चहलपहल बढ़ गयी है. वहीं सेवई, फल, खजूर, टोपी आदि की दुकानें भी सज चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version