profilePicture

दबंगों ने महादलित महिलाओं को पीटा

दुस्साहस. छेड़खानी का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम बैरो पंचायत स्थित ब्रह्मपुर गांव में मंगलवार की दोपहर छोड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने महादलित महिलाओं को पीट दिया. इनका इलाज सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है. सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित ब्रह्मपुर गांव में मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:54 AM

दुस्साहस. छेड़खानी का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम

बैरो पंचायत स्थित ब्रह्मपुर गांव में मंगलवार की दोपहर छोड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने महादलित महिलाओं को पीट दिया. इनका इलाज सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है.
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित ब्रह्मपुर गांव में मंगलवार की दोपहर महादलित युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर महादलित समुदाय की महिलाओं के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की. पीड़ित महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चमरू सादा की पत्नी अमेरिका देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर महादलित टोला के पास स्थित मध्य विद्यालय के चापाकल पर उनकी 12 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी स्नान कर रही थी. इस दौरान गांव के ही बिसुनदेव सिंह का पुत्र गोविंद कुमार चापाकल पर पानी पीने के बहाने पहुंचा और पूजा के साथ छेड़खानी करने लगा. जब पूजा ने शोर मचाया तो गोविंद उसे 500 का नोट देते हुए चुप रहने के लिये कहा, लेकिन पूजा शांत नहीं हुई. उसकी चीख-पुकार सुन कर अगल-बगल के लोग चापाकल पर पहुंचे, तो गोविंद भागने लगा.
इस दौरान महादलित टोला की महिलाओं ने गोविंद को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. गोविंद की पिटाई से आक्रोशित दबंगों ने महादलित टोला पहुंच कर महिलाओं के साथ मारपीट की. इसमें अमेरिका देवी, बौकी देवी, राजा सादा, पूजा कुमारी, पुनमी कुमारी, ननकी कुमारी जख्मी हो गयी. बाद में ग्रामीणों के जमा हो जाने पर दबंग धमकी देते हुए चले गये. घटना के बाद सभी पीड़ित सदर थाना पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी जख्मी महिलाओं को सदर अस्पताल भिजवाया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है.
छह माह पहले भी गोविंद ने की थी छेड़खानी
पीड़िता अमेरिका देवी ने बताया कि छेड़खानी का आरोपी गोविंद कुमार सिंह ने छह माह पहले भी महादलित टोला में घुस कर एक युवती से छेड़खानी का प्रयास किया था. छह माह पहले राजपूत टोला के एक युवक की शादी की रस्म चल रही थी. इस दौरान डीजे पर डांस करते हुए गोविंद ने एक महादलित युवती का दुपट्टा खींच लिया और अपने कंधे पर दुपट्टा रख कर डांस करने लगा. महादलित समुदाय के विरोध के बावजूद इस मामले को गांव के दबंगों ने थाना नहीं पहुंचने दिया.
इस मामले में कुछ लोगों ने गांव में पंचायत बुला कर आरोपी गोविंद को 01 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया था. मंगलवार की घटना के बाद पुन: कुछ लोग सामाजिक पंचायत बुलाने की बात कह रहे थे, लेकिन महादलित समुदाय बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए और थाना चले गये.

Next Article

Exit mobile version