बाढ़ पूर्व तैयारी के प्रति सरकार चौकस

सरायगढ़ : मानसून काल प्रारंभ होने से पूर्व जिले में बाढ़ के पहले की जा रही तैयारी व तटबंधों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर मंत्री ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 3:48 AM

सरायगढ़ : मानसून काल प्रारंभ होने से पूर्व जिले में बाढ़ के पहले की जा रही तैयारी व तटबंधों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर मंत्री ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया, जिसमें सिमरी के समीप तटबंध के 25.14 व 20.75 तथा 17.25 बिंदु आदि शामिल है.

इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली. साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी को काफी अहम बताते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले अधिकारी व कर्मी बक्से नहीं जायेंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने बताया कि दौरे के क्रम में वे गुरुवार को नेपाल प्रभाग में पड़ने वाले कोसी के एफलॉक्स बांध व स्पर के संवेदनशील बिंदुओं का भी निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते कहा कि राज्य सरकार बाढ़ समस्या व पूर्व तैयारी को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है. मंत्री ने आश्वस्थ्य किया कि आवश्यक तैयारी व निरोधात्मक कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. मौके पर प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख मुख्यालय पटना इंदु भूषण प्रसाद, मुख्य अभियंता वीरपुर प्रकाश दास, अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, कार्यपालक अभियंता विजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता रविंद्र पासवान, भपटियाही थानाध्यक्ष उदय बहादुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version