सुपौल : मुख्यालय स्थित पिपरा पथ पर गौरवगढ़ के समीप सोमवार को पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के दौरान हरेक आने-जाने वाले बाइक चालकों से वाहन के कागजात दिखाये जाने की मांग की जा रही थी. साथ ही चालकों के पास हेलमेट व लाइसेंस नहीं रहने की स्थिति में चालान भी काटा जा रहा था. इंस्पेक्टर बैठा ने बताया कि यह अभियान डीएम के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है. मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर सघनता पूर्वक अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं किया जाता है. उन्हें धारा 177 के तहत अपराध मानते हुए तीन सौ रुपये के दंड का चालान दिया जाता है. साथ ही बिना लाइसेंस व 18 से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर धारा 181 के तहत पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. निर्धारित सीमा से अधिक गति से बाइक चलाने वाले चालकों को धारा 183 के तहत एक हजार रुपये के जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है. मौके पर पंकज कुमार, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.