ग्राम कचहरी सचिव के पद पर नये सिरे से होगा नियोजन
सुपौल : जिले के सभी पंचायतों में नये सिरे से ग्राम कचहरी सचिव की नियुक्ति की जायेगी. इस बाबत बिहार पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण के द्वारा डीएम को निर्देशित किया गया है. जारी निर्देश में बिहार ग्राम कचहरी सचिव नियमावली 2014 की प्रति संलग्न करते हुए नियमावली के आलोक में ग्राम कचहरी […]
सुपौल : जिले के सभी पंचायतों में नये सिरे से ग्राम कचहरी सचिव की नियुक्ति की जायेगी. इस बाबत बिहार पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण के द्वारा डीएम को निर्देशित किया गया है. जारी निर्देश में बिहार ग्राम कचहरी सचिव नियमावली 2014 की प्रति संलग्न करते हुए नियमावली के आलोक में ग्राम कचहरी सचिवों के नियोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.
जारी निर्देश के मुताबिक ग्राम कचहरी की कार्य अवधि पूर्ण होने पर ग्राम कचहरी सचिव के पद पर संविदा पर नियोजित अभ्यर्थी की संविदा स्वत: समाप्त हो जायेगी. उक्त पद पर नियोजन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता मैट्रिक परीक्षोत्तीर्ण थी. वर्तमान में ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है. ग्राम कचहरी सचिव की नियुक्ति नव गठित ग्राम कचहरी के द्वारा की जायेगी.
निदेशक श्री नारायण ने डीएम व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना देते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.