ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रफ्तार की मार.स्कॉर्पियो की ठोकर से बच्ची जख्मी, रेफर सुपौल-सिंहेश्वर पथ में कुम्हेंट गांव के समीप बुधवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया. जाम की सूचना पर पहुंची ने लोगों को समझा बुझाकर जमा हटवाया. सुपौल : सुपौल-सिंहेश्वर पथ में कुम्हेंट गांव के […]
रफ्तार की मार.स्कॉर्पियो की ठोकर से बच्ची जख्मी, रेफर
सुपौल-सिंहेश्वर पथ में कुम्हेंट गांव के समीप बुधवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया. जाम की सूचना पर पहुंची ने लोगों को समझा बुझाकर जमा हटवाया.
सुपौल : सुपौल-सिंहेश्वर पथ में कुम्हेंट गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ठोकर से चार वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी. जख्मी बालिका को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना में शामिल स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप सुपौल-सिंहेश्वर पथ को एक घंटे तक जाम कर दिया तथा प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया.
बुधवार की सुबह कुम्हेंट निवासी नागेश्वर यादव की चार वर्षीया पुत्री असमति कुमारी दरवाजे के आगे खड़ी थी. इसी दौरान सिंहेश्वर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने बच्ची को ठोकर मार दिया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो सुपौल की ओर भाग खड़ा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो संख्या बीआर 50 पी-1693 तेज रफ्तार से सिंहेश्वर की ओर से आ रही थी. घटना स्थल के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और दरवाजे के आगे खड़ी मासूम बच्ची को ठोकर मार दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी दोषी चालक को गिरफ्तार करने, वाहन को जब्त करने के साथ ही उक्त स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि घनी बस्ती होने के कारण यहां अक्सर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, अवर निरीक्षक सरोज कुमार, एसडी सिंह व मुखिया जय प्रकाश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया-बुझाया, वहीं सड़क पर ड्राम व स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल वाहन व चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम समाप्त किया गया.