अवैध दवा दुकान के संचालक की गिरफ्तारी से हड़कंप

सिमराही : थाना क्षेत्र के गद्दी रोड में डॉ शिवमंगल सिंह के क्लिनिक में शुक्रवार को हुई अवैध दवा दुकान के संचालक की गिरफ्तारी एवं दवा की जब्ती की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. चौक चौराहे से लेकर गांव तक हर जगह यही चर्चा में लोग मसगुल नजर आये. लेकिन एक तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:06 AM

सिमराही : थाना क्षेत्र के गद्दी रोड में डॉ शिवमंगल सिंह के क्लिनिक में शुक्रवार को हुई अवैध दवा दुकान के संचालक की गिरफ्तारी एवं दवा की जब्ती की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. चौक चौराहे से लेकर गांव तक हर जगह यही चर्चा में लोग मसगुल नजर आये. लेकिन एक तरफ प्रशासन की इस कार्रवाई को लोग सराहा तो दूसरे तरफ लोग इस कदम को दुर्भावनाओं से ग्रसित भी बताया।लोगो ने कहा की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर कुकुरमुत्ते की तरह अवैध दवा दुकान व जांच घर संचालित है,

कई बार लोग लिखित आवेदन देकर विभाग को सूचना दिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात साबित हुआ. आखिरकार प्रशासन की कौन सी कमजोरी इन दर्जनों अवैध दवा दुकान व पैथोलॉजी संचालक पर कार्रवाई करने से रोक दिया. और व्यक्तिगत डॉक्टर एवं दवा विक्रेता पर औचक छापामारी कर प्राथमिकी कर जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में सूत्रों की माने तो इलाके में संचालित वैध अवैध औषधि दुकान व जांच घर पर विभागीय पदाधिकारी व जांच अधिकारी मेहरबान हैं जिसके बदले में विभागीय अधिकारी इन लोगों से मोटी रकम उगाही करते है.

फर्जी डिप्लोमाधारी चला रहे हैं पैथोलॉजी
जानकार बताते है की किसी भी पैथोलॉजी खोलने के लिये ग्रामीण एरिया में एमबीबीएस और शहरी इलाका में जांच घर खोलने के लिये उस विषय से एमडी का डिग्री होना अनिवार्य है. अब अगर स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुरूप यहां के पैथोलॉजी सेंटर में कार्यरत डॉक्टर का खोज करे तो किसी भी पैथोलॉजी में डॉक्टर का नाम दर्ज नहीं है. और न ही इस पैथोलॉजी में डिग्री धारी डॉक्टर मरीजों के विभिन्न प्रकार के जांच करते है. कुछ पैथोलॉजी में यह जांच डिप्लोमा धारी द्वारा किया जाता है. कुछ पैथोलॉजी सेंटर को छोड़ कर अगर बात किया जाय तो अधिकांश पर फर्जी डिप्लोमा को लेकर ही इस काम को कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version