लटकते बिजली तार से बना हुआ है खतरा

कटैया निर्मली : पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार से पूरब की ओर निकलने वाली सड़क में महादलित बस्ती के समीप 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से काफी नजदीक से गुजरने के कारण उक्त सड़क से आवागमन करने वाले लोगों के समक्ष विद्युत स्पर्शाघात का खतरा बना रहता है़ खासकर उक्त सड़क से गुजरने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:06 AM

कटैया निर्मली : पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार से पूरब की ओर निकलने वाली सड़क में महादलित बस्ती के समीप 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से काफी नजदीक से गुजरने के कारण उक्त सड़क से आवागमन करने वाले लोगों के समक्ष विद्युत स्पर्शाघात का खतरा बना रहता है़ खासकर उक्त सड़क से गुजरने वाले बड़े वाहनों को और भी समस्या उत्पन्न होती है. कई बार लटकते तार से वाहन के सट जाने से चालक व उप चालक की जान जाते-जाते बच गयी.

वहीं मवेशी चराने वाले चरवाहे भी कई बार विद्युत की चपेट में आकर जख्मी हो चुके हैं . ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के बाबत विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार आकर्षित करते हुए समस्या के निदान की मांग की गयी है.लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के वजह से लटक रहे खतरनाक तार को अब तक ना तो हटाया गया है और ना ही उसे ऊंचा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version