छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 05 में सोमवार की देर शाम स्पर्शाघात से एक 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दिनेश कामैत भोला कामैत का पुत्र था. उसकी शादी 27 जून को होने वाली थी. इस हादसे से उसके घर कोहराम मच गया है. जानकारी अनुसार दिनेश सोमवार की देर शाम अपने घर में विद्युत चालित मोटर ठीक कर रहा था.
इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि दिनेश के परिजन उसके जिंदा रहने की आस में उसे लेकर फारबिसगंज पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की अचानक मौत से ग्रामीण भी शोकाकुल है.