Loading election data...

बिहार : सुपौल में नवनिर्वाचित मुखिया से मांगी 10 लाख की रंगदारी

पूर्णिया : बिहार के सुपौलमेंअज्ञातअपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया से दस लाखरुपये की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने सोमवार की शाम मोबाइल परफोन कर मुखिया से रंगदारी की मांग की. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारीके मुताबिक जिले के रतनपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया से अपराधियों ने सोमवार की शाम फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 12:45 PM

पूर्णिया : बिहार के सुपौलमेंअज्ञातअपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया से दस लाखरुपये की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने सोमवार की शाम मोबाइल परफोन कर मुखिया से रंगदारी की मांग की. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारीके मुताबिक जिले के रतनपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया से अपराधियों ने सोमवार की शाम फोन परदस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. मुखिया ने जब रंगदारी की रकम नहीं दी तो शपथ ग्रहण से पहले अपराधियों ने उन्हें अगवा करने का विफल प्रयास किया. इस संबंध में थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुपौल जिले के रतनपुर पंचायत से प्रखंड मुख्यालय बसंतपुर मुखिया संजीव कुमार के शपथ ग्रहण में जाने के दौरान एनएच-107 पर रास्ते में चार बाइक सवार हथियारबंद लोगों ने पहले ओवरटेक किया. फिर अपहरण का प्रयास किया.हालांकिमुखिया किसी तरह से बचते हुए अपनी कार से भाग कर सीधे जिले के बलुआ थाने जा पहुंचे. बाद में देर शाम प्रशासन की सुरक्षा के बीच मुखिया ने शपथ ग्रहण किया. घटना से बाद से मुखिया और उनका परिवारदहशत में है.

Next Article

Exit mobile version