एसएसबी ने 178 बोतल शराब किया जब्त
वीरपुर : सीमावर्ती इलाके में शराब के तस्करों पर कड़ी निगाह रखते हुए एसएसबी रानीगंज बीओपी के जवानों ने गुरुवार की सुबह 178 बोतल शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की. उक्त शराब की बोतलें पिलर संख्या 210 के निकट से बरामद की गयी. बरामद नेपाली शराब में उमंग 45 बोतल, कस्तूरी 24 बोतल, गोल्डेन 33 […]
वीरपुर : सीमावर्ती इलाके में शराब के तस्करों पर कड़ी निगाह रखते हुए एसएसबी रानीगंज बीओपी के जवानों ने गुरुवार की सुबह 178 बोतल शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
उक्त शराब की बोतलें पिलर संख्या 210 के निकट से बरामद की गयी. बरामद नेपाली शराब में उमंग 45 बोतल, कस्तूरी 24 बोतल, गोल्डेन 33 बोतल, दिलवाले 7 बोतल एवं अन्य 04 बोतल शामिल हैं. छापेमारी अभियान में एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार, असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर तिलक राज, कॉन्स्टेबल शिवकुमार, प्रभात कुमार, पंकज कुमार, संतोष राम एवं श्यामल सरकार शामिल थे.
असिस्टेंट कमांडेंट उत्कृष्ट पांडे ने बताया कि नदी के रास्ते तस्कर दारू की खेप भारतीय सीमा में पहुंचाना चाहते हैं. लेकिन एसएसबी की सजगता के कारण उनके मंसूबे पर लगातार पानी फिर रहा है. ज्ञात हो कि एक दिन पहले कटैया 22 आरडी से 286 बोतल कोरेक्स कफ सीरप को एसएसबी और ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम बरामद ने छापेमारी कर बरामद किया था.