लॉटरी के माध्यम से उप मुखिया बनीं रेहाना
प्रतापगंज : नीय मध्य विद्यालय परिसर में चल रहे शपथ-ग्रहण समारोह के अंतिम दिन तीन पंचायतों के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, उप मुखिया, उप सरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सुर्यापुर पंचायत में मुखिया एवं सरपंच पद पर नव निर्वाचित दोनों सगे भाई एक साथ शपथ ग्रहण किया. […]
प्रतापगंज : नीय मध्य विद्यालय परिसर में चल रहे शपथ-ग्रहण समारोह के अंतिम दिन तीन पंचायतों के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, उप मुखिया, उप सरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सुर्यापुर पंचायत में मुखिया एवं सरपंच पद पर नव निर्वाचित दोनों सगे भाई एक साथ शपथ ग्रहण किया. जो शपथ समारोह के आकर्षण केंद्र बना रहा.
बीडीओ सुनील कुमार गौतम द्वारा सुखानगर पंचायत एवं तेकुना पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
जबकि सुर्यापुर पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया एवं उप सरपंच के चुनाव में सुखानगर पंचायत से उप मुखिया पद पर चंपा देवी एवं उप सरपंच पद पर निर्मला देवी को निर्विरोध चुना गया. सूर्यापुर पंचायत में वोटिंग के आधार पर उप सरपंच पद अहमद अली चुना गया.
लेकिन उप मुखिया पद पर रेहाना खातून व रीता रानी को बराबर-बराबर आठ वोट आने से निर्वाची पदाधिकारी वार्ड सदस्यों से सहमति बनाकर लॉटरी द्वारा रेहाना खातून को विजयी घोषित किया. तेकुना पंचायत में उप सरपंच पद पर शंकर पादुका को वार्ड पंचों ने निर्विरोध चुना. जबकि उप मुखिया पद पर वोटिंग के आधार पर उपेंद्र दास को विजयी घोषित किया गया. इस प्रकार पंचायत नव
निर्वाची प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह शांति पूर्वक प्रखंड में संपन्न हो गया.