किसनपुर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया. इस संबंध में आयोजित बैठक के प्रारंभ में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने सर्वप्रथम सभी नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाया. इसके बाद प्रमुख पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. मौके पर मौजूद 22 पंसस में से दो प्रत्याशियों ने प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया. जिसमें विजय कुमार यादव व राधेश्याम यादव शामिल हैं. नामांकन के बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी.
मतगणना के बाद घोषित परिणाम के मुताबिक विजय यादव को 13 मत प्राप्त हुए, जबकि राधेश्याम यादव को नौ मत प्राप्त हुए. इस प्रकार विजय यादव चार मतों से निर्वाचित घोषित किये गये. मालूम हो कि नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख स्थानीय विधायक यदुवंश कुमार यादव के भाई हैं.
उप प्रमुख के लिए हुए चुनाव में शीला देवी व सलीना परवीन ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव के उपरांत प्राप्त नतीजों के मुताबिक दोनों को 11- 11 मत प्राप्त हुए. समान मत रहने की वजह से निर्वाची पदाधिकारी द्वारा लॉटरी सिस्टम का सहारा लिया गया. अंचल कार्यालय सहायक कर्मी नागेश्वर पासवान के द्वारा बॉक्स से परची निकाला गया. जिसमें सलीना परवीन विजयी रही. सदर एसडीओ ने सलीना परवीन को उप प्रमुख घोषित किया गया. मौके पर अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.