100 लिपिकों का हुआ स्थानांतरण
इधर से उधर. एक ही जगह पर तीन वर्षों से अिधक समय से थे जमे 100 लिपिकों का स्थानांतरण के संबंध में डीएम बैद्यनाथ यादव ने आदेश जारी करते हुए स्थानांतरित कर्मियों को पांच जुलाई तक नये स्थान पर योगदान करने तथा 10 जुलाई तक अपना प्रभार सौंपने का निर्देश दिया. सुपौल : एक ही […]
इधर से उधर. एक ही जगह पर तीन वर्षों से अिधक समय से थे जमे
100 लिपिकों का स्थानांतरण के संबंध में डीएम बैद्यनाथ यादव ने आदेश जारी करते हुए स्थानांतरित कर्मियों को पांच जुलाई तक नये स्थान पर योगदान करने तथा 10 जुलाई तक अपना प्रभार सौंपने का निर्देश दिया.
सुपौल : एक ही स्थान पर तीन वर्षों से पदस्थापित समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से 100 लिपिकों का स्थानांतरण के संबंध में डीएम बैद्यनाथ यादव ने आदेश जारी करते हुए स्थानांतरित कर्मियों को पांच जुलाई तक नये स्थान पर योगदान करते तथा 10 जुलाई तक अपना प्रभार सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले लिपिक छह जुलाई से स्वत: विरमित समझे जायेंगे, साथ ही आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
जारी आदेश के मुताबिक अंचल कार्यालय निर्मली के लिपिक अशोक कुमार को बसंतपुर, राघोपुर के विनोद दास को बसंतपुर, छातापुर के रामविलाश राम को अनुमंडल कार्यालय वीरपुर, अनुमंडल कार्यालय निर्मली के रमेश सिंह को छातापुर, जिला गोपनीय शाखा के मो अफरोज आलम को छातापुर, मरौना के कामेश्वर पासवान को छातापुर, पिपरा के श्याम झा को प्रखंड कार्यालय किसनपुर, प्रतापगंज के कुमार अभिमन्यु को मरौना, निर्मली के नवल किशोर सिंह को मरौना
, जिला सामान्य शाखा के अरुण पासवान व अंचल कार्यालय मरौना के विपिन राम को निर्मली, किसनपुर के शालिग्राम झा को पिपरा, जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक रंजन सिंह को पिपरा, बसंतपुर के कामेश्वर राम को प्रतापगंज, अनुमंडल कार्यालय वीरपुर के संजय कुमार कंठ को प्रतापगंज, जिला अल्प संख्यक कार्यालय के शंकर झा को सरायगढ़, राघोपुर के मो नाहिद अख्तर को सरायगढ़, अंचल कार्यालय राघोपुर के भीम रजक को सुपौल, त्रिवेणीगंज की शुशीला कुमारी को पिपरा, देवेंद्र सिंह को सुपौल प्रखंड, जिला गोपनीय शाखा के मिकू कुमार को त्रिवेणीगंज, जिला पंचायत शाखा के नवीन श्रीवास्तव को त्रिवेणीगंज
, प्रखंड कार्यालय निर्मली के उमेश पासवान को अंचल कार्यालय बसंतपुर, अंचल कार्यालय पिपरा के वीरेंद्र पासवान को अंचल कार्यालय बसंतपुर, अनुमंडल कार्यालय सुपौल के राजेश कुमार रंजन को अंचल कार्यालय छातापुर, अंचल कार्यालय मरौना के महादेव राम को अंचल कार्यालय छातापुर, अंचल कार्यालय बसंतपुर के जय प्रकाश नारायण सिंह को अंचल कार्यालय छातापुर, जिला जन शिकायत कार्यालय के अरविंद कुमार ठाकुर को अंचल कार्यालय पिपरा भेजा गया हैै .
अनुमंडल कार्यालय के आशुतोष कुमार मिश्र को अंचल कार्यालय छातापुर, प्रखंड कार्यालय पिपरा के घनश्याम मिश्र को अंचल कार्यालय प्रतापगंज, प्रखंड कार्यालय बसंतपुर के अरुण कुमार झा को अंचल कार्यालय किसनपुर, अंचल कार्यालय छातापुर के अमित कुमार राजा, अनुमंडल कार्यालय निर्मली के रविशंकर कुमार, अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज के शैलेंद्र कुमार ठाकुर व जिला सामान्य शाखा के ललित नारायण विश्वास को अंचल कार्यालय मरौना, अंचल कार्यालय प्रतापगंज के नंद किशोर सिंह नंदु व अंचल कार्यालय पिपरा के श्यामदेव राम को अंचल कार्यालय निर्मली,
अंचल कार्यालय छातापुर के संजय कुमार को अंचल कार्यालय पिपरा, प्रखंड कार्यालय मरौना के त्रिलोचन झा को प्रखंड कार्यालय सुपौल, अचंल कार्यालय सरायगढ़ के रविंद्र कुमार को अंचल कार्यालय छातापुर, जिला नजारत के अरुण चौधरी, जिला पंचायत कार्यालय के राजवली पाठक व अनुमंडल कार्यालय सुपौल के मदन तिवारी को अंचल कार्यालय पिपरा, अंचल कार्यालय किसनुपर के सुरेंद्र पासवान को अंचल कार्यालय प्रतापगंज, जिला अभिलेखागार लिपिक मणीभूषण आर्य को अंचल कार्यालय किसनपुर, प्रखंड कार्यालय प्रतापगंज के नीलम कुमारी, अंचल कार्यालय सरायगढ़ के आलोक कुमार, अनुमंडल कार्यालय सुपौल के नथुनी सरदार व जिला आपदा कार्यालय के मो मुर्तजा इकबाल खां को अंचल कार्यालय राघोपुर,
अनुमंडल कार्यालय सुपौल के सरोज कुमार, प्रखंड कार्यालय पिपरा के उमर एहसान को अंचल कार्यालय सरायगढ़, जिला भू-अर्जन कार्यालय के अश्विनी कुमार सिन्हा को अंचल कार्यालय सुपौल, जिला लोक सूचना कार्यालय के मो रब्बान आलम, अंचल कार्यालय छातापुर के मनोज कुमार व अनुमंडल कार्यालय वीरपुर के चंद्रशेखर प्रसाद को अंचल कार्यालय त्रिवेणीगंज, प्रखंड कार्यालय छातापुर के ओम प्रकाश, अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज के महेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल कार्यालय सुपौल के धर्मेंद्र कुमार व प्रखंड कार्यालय बसंतपुर के भाष्कर पाठक को अनुमंडल कार्यालय वीरपुर,
अंचल कार्यालय छातापुर के सरयुग कुमार एवं प्रखंड कार्यालय सरायगढ़ के कृष्ण कुमार यादव को अनुमंडल कार्यालय निर्मली, जिला परिवाहन कार्यालय के निरोज कुमार निराला को अनुमंडल कार्यालय सुपौल, जिला स्थापना शाखा के सुजीत कुमार वर्मा व जिला नजारत के बोध कृष्ण लाल दास को अनुमंडल कार्यालय सुपौल, प्रखंड कार्यालय प्रतापगंज के प्रफुल कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय सरायगढ़ के विनोद कुमार व कोषागार त्रिवेणीगंज के प्रदीप कुमार को अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज, जिला कोषागार के परमेश्वर शर्मा को कोषागार कार्यालय वीरपुर,
जिला स्थापना शाखा की इंदु कुमारी एवं अनुमंडल कार्यालय सुपौल के प्रदीप कुमार को जिला कोषागार सुपौल, कोषागार वीरपुर के विनोद कुमार को कोषागार कार्यालय त्रिवेणीगंज, अनुमंडल कार्यालय निर्मली के शिव शंकर प्रसाद को जिला समाजिक सुरक्षा सुपौल, प्रखंड कार्यालय छातापुर के बबलू कुमार को जिला आपूर्ति शाखा सुपौल, अंचल कार्यालय मरौना के योगेंद्र प्रसाद रजक को जिला आपदा प्रबंधन सुपौल, अंचल कार्यालय छातापुर के विनोद कुमार को जिला परिवहन शाखा सुपौल, अंचल कार्यालय राघोपुर के राजकिशोर रंजन को जिला निर्वाचन शाखा सुपौल, अंचल कार्यालय त्रिवेणीगंज के विनोद कुमार निराला को जिला स्थापना सुपौल, प्रखंड कार्यालय त्रिवेणीगंज के शिव नारायण राम को जिला सामान्य शाखा सुपौल, अंचल कार्यालय पिपरा के राम नारायण झा को जिला जन शिकायत कोषांग,
प्रखंड कार्यालय प्रतापगंज के चंदन कुमार को जिला भू-अर्जन कार्यालय सुपौल, अंचल कार्यालय पिपरा के मो मसीर उद्दीन को जिला लोक सूचना कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय वीरपुर के सुनील कुमार विराजी को जिला नजारत सुपौल, जिला कोषागार कार्यालय के मो अंसारूल हक को जिला पंचायत कार्यालय सुपौल, अंचल कार्यालय मरौना के दयानंद मोची को जिला अभिलेखागार सुपौल, जिला राजस्व में प्रतिनियुक्त अरविंद कुमार पंकज को जिला राजस्व शाखा एवं अनुमंडल कार्यालय वीरपुर के विभूति कुमार को जिला गोपनीय शाखा में स्थानांतरित किया गया है.
कई कर्मियों को पूर्व के स्थान पर रखा गया
डीएम द्वारा स्थानांतरण के बाबत जारी आदेश में कई ऐसे कर्मी हैं जिनका स्थानांतरण कहीं अन्य स्थान पर होने के बावजूद समाहरणालय के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कई ऐसे कर्मी भी हैं जिनका पुन: उसी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है. जहां वे पूर्व से ही प्रतिनियुक्त थे. इनमें जिला स्थापना शाखा में प्रतिनियुक्त शैलेश कुमार को जिला विधि शाखा, अंचल कार्यालय त्रिवेणीगंज के मल्लिक साहू को जिला भू-अर्जन कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन में प्रतिनियुक्त दीनानाथ प्रसाद को जिला आपदा प्रबंधन, जिला निर्वाचन शाखा के परशुराम मांझी को जिला स्थापना शाखा, प्रखंड कार्यालय किसनपुर के राजेंद्र राम को जिला सामान्य शाखा, जिला नाजीर इंद्रकांत लाल कर्ण को जिला नजारत, जिला राजस्व शाखा के मिथिलेश कुमार सिंह को जिला राजस्व शाखा, जिला विधि शाखा के सरोज कुमार झा को जिला विधि शाखा, जिला गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त नंद कुमार झा को जिला गोपनीय शाखा, प्रखंड कार्यालय मरौना के मो अनवार आलम को जिला आपदा प्रबंधन एवं प्रखंड कार्यालय सुपौल के अमरेंद्र कुमार राम को अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय सुपौल में प्रतिनियुक्त किया गया है.