सांढ़ के हमले से महिला की मौत

मरौना : सरोजा बेला पंचायत स्थित बेलहा गांव में सोमवार की शाम एक सांढ़ ने 70 वर्षीया वृद्ध महिला को जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला की दरभंगा ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. बेलहा गांव निवासी लक्ष्मण साह की मां अपने परवल के खेत में एक पेड़ के नीचे बैठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:34 AM

मरौना : सरोजा बेला पंचायत स्थित बेलहा गांव में सोमवार की शाम एक सांढ़ ने 70 वर्षीया वृद्ध महिला को जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला की दरभंगा ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. बेलहा गांव निवासी लक्ष्मण साह की मां अपने परवल के खेत में एक पेड़ के नीचे बैठ कर फसल की रखवाली कर रही थी.

इसी दौरान पीछे से एक सांढ़ आया और उक्त वृद्धा को सींग से उठा कर पटक दिया. महिला की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग जमा हुए और सांढ़ को वहां से हटाया.स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्धा को दरभंगा ले जाया रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version