संभावित बाढ़ इलाके में राहत को ले प्रशासन मुस्तैद
आलमनगर : जिले के आलमनगर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजन की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वर्षा रानी ने की. बैठक में अंचलाधिकारी विकास सिंह ने उपस्थित अनुश्रवण समिति सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी कर ली गई है़ बाढ़ अगर वृहत […]
आलमनगर : जिले के आलमनगर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजन की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वर्षा रानी ने की. बैठक में अंचलाधिकारी विकास सिंह ने उपस्थित अनुश्रवण समिति सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी कर ली गई है़ बाढ़ अगर वृहत पैमाना पर आता है तो इस से निपटने के लिए पॉलीथीन शीट्स एवं सत्तू, गुड़, चूड़ा आवश्यकता अनुसार उपलब्ध हो जायेगा़ वहीं पॉलीथीन शीट्स की आपूर्ति जिला स्तर से उपलब्ध कराई जायेगी़
बाढ़ आश्रय स्थल भी हुए चिह्नित . वहीं बाढ़ आने के बाद शरण स्थल की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आलमनगर अंचल में अब तक 06 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बाढ़ से पूर्व इसे हस्तगत करा दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त माधवानंद उ0 वि0 आलमनगर+2, कन्या वि0 आलमनगर, आरकेजेएल महाविद्यालय खुरहान, मध्य विद्यालय ईटहरी को बाढ़ आश्रय स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है़
चिकित्सकीय दल भी होगा मुस्तैद . मोबाइल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैम्प हेतु सिविल सर्जन के स्तर से कारवाई जायेगी़ वहीं पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को सुचित कर दिया गया है़ वहीं उन्होंने बाढ़ के समय शुद्ध पानी मुहैया करने के लिए पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा कराने की बात कही़
लाइफ जैकेट और गोताखोर भी मौजूद . आलमनगर में 20 लाइफ जैकेट उपलब्ध है़ 08 प्रशिक्षित गोताखोर अंचल में उपल्बध है़ वहीं उन्होंने कहा कि गत वर्ष 35 नाव चलाया गया था़