सड़क को बनाया जा रहा है खलिहान, सांसत में जान

मुरलीगंज : कोसी के इलाके में सड़क के बेजा इस्तेमाल पर पाबंदी नहीं लगायी गयी तो सड़क हादसों में और इजाफा होगा. यह दीगर है कि छोटे किसानों के पास अनाज सुखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है. लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि इसके लिए सड़क का दुरूपयोग किया जाये. किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:45 AM

मुरलीगंज : कोसी के इलाके में सड़क के बेजा इस्तेमाल पर पाबंदी नहीं लगायी गयी तो सड़क हादसों में और इजाफा होगा. यह दीगर है कि छोटे किसानों के पास अनाज सुखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है. लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि इसके लिए सड़क का दुरूपयोग किया जाये. किसानों को भी अपनी इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास अपनी मांग रखनी चाहिए. सड़क का उपयोग केवल यातायात है. इसका अन्य रूप में इस्तेमाल गैरकानूनी है.

अतिक्रमित सड़क पर गयी आशीष की जान : विगत मंगलवार को मुरलीगंज से बिहारीगंज सड़क एसएच- 91 पर एक युवक आशीष की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी. आशीष की मौत ट्रक से कुचल कर हुई. लेकिन आशीष क्यों असंतुलित हुआ इसके कारणों की तह में जायेंगे तो मामला कुछ और है.
आशीष के साथ यह दुर्घटना जिस जगह हुई वहां आधी सड़क पर दूर तक मक्के के डंठल बिछे हुए थे. विगत पांच छह दिन से हो रही लगातार बारिश में भीग कर ये डंठल गल से गये थे. अतिक्रमण के कारण संकरी हुई सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक को आता देख आशीष जब तक संभल पाता तब तक उसकी जान चली गयी. आशीष ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. आशीष की शादी विगत माह एक जून को ही हुई थी. महज एक माह में उसकी पत्नी ने वैधव्य का मुंह देख लिया. इस घटना को बदला नहीं जा सकता है लेकिन सड़क के इन दुरूपयोग को तो रोका जा सकता है ताकि किसी अन्य आशीष की जान बच सके.
एसएच 91 पर हर जगह वही हाल : एसएच- 91 यानी उदाकिशुनगंज से मुरलीगंज, मीरगंज, जदिया, छातापुर होते हुए वीरपुर तक जाने वाली सड़क. यह सड़क फिलवक्त निर्माणाधीन है.

Next Article

Exit mobile version