काजल देवी बनीं प्रखंड प्रमुख
अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें काजद देवी को प्रखंड प्रमुख के पद पर चुन लिया गया. त्रिवेणीगंज : प्रखंड प्रमुख पद के लिये तीन पंसस सदस्य काजल देवी, बीबी रुखसाना एवं बीबी जुलेखा ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड […]
अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें काजद देवी को प्रखंड प्रमुख के पद पर चुन लिया गया.
त्रिवेणीगंज : प्रखंड प्रमुख पद के लिये तीन पंसस सदस्य काजल देवी, बीबी रुखसाना एवं बीबी जुलेखा ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड प्रमुख के लिये हुए मतदान के बाद प्राप्त नतीजों के मुताबिक काजल देवी को 19 मत प्राप्त हुए. जबकि बीबी रुखसाना को 17 एवं बीबी जुलेखा को मात्र 01 मत प्राप्त हुआ. जबकि 01 मत रद्द कर दिया गया. इस प्रकार काजल देवी 02 मतों से विजयी प्राप्त कर प्रखंड प्रमुख के रूप मे निर्वाचित की गयी. वहीं उप प्रमुख पद के लिये हुए चुनाव में गुड्डू ओम प्रकाश एवं मनोरमा देवी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दावेदारी पेश किया. मतदान के उपरांत मतों की गिनती की गयी. जिसमें गुड्डू ओम प्रकाश को 25 मत मिले. वहीं मनोरमा देवी को महज 12 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं 01 मत घोषित किया गया. इस प्रकार ओम प्रकाश 13 मतों से उप प्रमुख पद पर निर्वाचित किये गये.
नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, डीसीएलआर गोपाल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रंजय सिंह, अवर निबंधन पदाधिकारी मोहन मंडल, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.