महिला की मौत दुर्घटना. बोलेरो व कार में हुई टक्कर
किसनपुर- सरायगढ़ के बीच एसएच 76 पर शुक्रवार की रात दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. किसनपुर : वैशाली जिला के खोरमपुर निवासी ओम प्रकास सिंह पत्नी रुची देवी व बेटी संचिता कुमारी के साथ मुजफ्फरपुर से सहरसा जिला स्थित पंचगछिया गांव में एक […]
किसनपुर- सरायगढ़ के बीच एसएच 76 पर शुक्रवार की रात दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
किसनपुर : वैशाली जिला के खोरमपुर निवासी ओम प्रकास सिंह पत्नी रुची देवी व बेटी संचिता कुमारी के साथ मुजफ्फरपुर से सहरसा जिला स्थित पंचगछिया गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए कार से जा रहे थे. इसी क्रम में रात दो बजे मलाढ़ गांव के ब्राह्मण टोला के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से उक्त कार की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में श्री सिंह की पत्नी रुची देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि श्री सिंह व उनकी पुत्री जख्मी हो गये. बोलेरो चालक घटना के बाद घटना स्थल से वाहन छोड़ कर फरार हो गया. दरभंगा में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर सुपौल लौट रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी व उनके पुत्र डॉ अभिषेक कुमार ने घटना की जानकारी स्थानीय पीएचसी व पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार व डॉ चौधरी के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा जख्मियों को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार सरायगढ़ से सहरसा की ओर जा रही कार मलाढ़ गांव के समीप सड़क पर मिट्टी जमा रहने के कारण सामने से आ रही बोलेरो ने उसे ठोकर मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि टेलीफोन कंपनी द्वारा केबुल बिछाने के लिए सड़क किनारे मिट्टी की खुदाई जेसीबी से की गयी थी. इस क्रम में निकाले गये मिट्टी सड़क पर ही रख दिया गया. बहरहाल टेलीफोन कंपनी के द्वारा बरती गयी लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को
जप्त कर लिया गया है.