सुपौल में मां-बेटी को अर्धनग्न कर पिटा, दहशत में परिवार

सुपौल : जिले के भीमनगर ओपी क्षेत्र के लालपुर वार्ड में दबंगों द्वारा गरीब मां बेटी को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले से चल रहे जमीनी विवाद में नामजद पड़ोसी जो पैसे और रसूख वाले बताये जा रहे हैं.उन्होंने घर में घुसकर मां बेटी की पिटाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 3:27 PM

सुपौल : जिले के भीमनगर ओपी क्षेत्र के लालपुर वार्ड में दबंगों द्वारा गरीब मां बेटी को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले से चल रहे जमीनी विवाद में नामजद पड़ोसी जो पैसे और रसूख वाले बताये जा रहे हैं.उन्होंने घर में घुसकर मां बेटी की पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक पहले तो युवती और उसकी मां को तीन घंटे तक रस्सी में बांधकर रखा और युवती के कपड़े फाड़कर उसके साथ बदसलूकी की.

पीड़िता सीता देवी ने मीडिया को बताया है कि उन्हें रस्सी से बांधकर रखा गया था. वह बेहोश हो गयी थीं. होश में आने पर उसने देखा कि छह लोग मिलकर उनकी बेटी के कपड़े फाड़ रहे हैं. पड़ोसियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि पीड़ित सीता देवी का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिसवाले घर पर नहीं पहुंचे पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बेलने से बच रही है. वही घटना के बाद बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार काफी सदमें में है.

Next Article

Exit mobile version