14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की हुई समीक्षा

बैठक की अध्यक्षता करते प्रखंड प्रमुख ने विकास कार्यों में सहयोग का किया आह्वान किसनपुर : खंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख विजय यादव की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान बाढ़ की समस्या एवं इसके […]

बैठक की अध्यक्षता करते प्रखंड प्रमुख ने विकास कार्यों में सहयोग का किया आह्वान

किसनपुर : खंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख विजय यादव की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान बाढ़ की समस्या एवं इसके निदान के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गयी. बैठक को संबोधित करते प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित सभी जन प्रतिनिधियों को विकास कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया. अंचलाधिकारी अजीत कुमार लाल ने भी बाढ़ काल में सदस्यों के अपेक्षित सहयोग की अपील की. अंचलाधिकारी ने मौके पर बताया कि कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 50 नावों की आवश्यकता बतायी गयी है. जिसमें अब तक अंचल को 18 नाव प्राप्त हुआ है. जिसे सभी प्रभावित क्षेत्र में संचालन हेतु भेज दिया गया है. मौके पर सदस्यों ने नाव की बहाली कहां-कहां की गयी, इसकी जानकारी मांगी.
कोसी की मुख्य धारा समुचित रूप से नाव का परिचालन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. सदस्यों ने मामले की जांच की मांग की. बताया कि कई लोगों द्वारा नाव पर व्यक्तिगत रूप से कब्जा जमा लिया गया है. वहीं बौराहा के मुखिया उदय चौधरी ने बताया कि उनके पंचायत में 02 नाव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. वहीं कई सदस्यों ने नदियों में बहाल नाव के गायब होने की भी सूचना दी. कहा कि मौजहा गांव में एक भी नाव का परिचालन नहीं किया जा रहा है.
अंचलाधिकारी श्री लाल ने सदस्यों को प्रभावित क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार नाव बहाल करने एवं गायब नावों की जांच कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उप प्रमुख सलीना खातुन, मुखिया उदय चौधरी, राम प्रसाद साह, रंजय कुमार, फेकु शर्मा, जगन्नाथ महतो, पंसस अनुरागी देवी, धनेश्वर सादा, रामअवतार मंडल, विजेंद्र यादव, बेचन यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम कुमार मिश्र, डॉ प्रफुल कुमार आदि मौजूद थे.
बोले अधिकारी
अंचलाधिकारी श्री लाल ने बताया कि एकडारा गांव में 04 नाव प्रदान किया गया है. जबकि बौराहा में 02, खखई में 02, मौजहा में 02 तथा नौआबाखर गांव में 02 नावों की बहाली की गयी है. बैठक के क्रम में कई सदस्यों ने नाव की बहाली पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किये गये दावों के अनुरूप प्रभावित क्षेत्र में नाव की बहाली नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें