व्यवसायियों पर जानलेवा हमला

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम 20-22 साल के थे दोनों अपराधी, भवानीपुर की ओर भागने में सफल रहे वीरपुर : नीय मोबाइल विक्रेता एवं किराना व्यवसायी पर रविवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया. ज्ञात हो कि वीरपुर स्थित मोबाइल प्लाजा के मालिक संतोष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:45 AM

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

20-22 साल के थे दोनों अपराधी, भवानीपुर की ओर भागने में सफल रहे
वीरपुर : नीय मोबाइल विक्रेता एवं किराना व्यवसायी पर रविवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया. ज्ञात हो कि वीरपुर स्थित मोबाइल प्लाजा के मालिक संतोष कुमार जब अपनी दुकान बंद कर अपने गांव सीतापुर के लिए विदा हुए तो एक निजी क्लिनिक के निकट पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका और किसी अमित नाम के व्यक्ति का पता पूछने के साथ ही संतोष कुमार पर अचानक हमला कर दिया.
जान बचाने के क्रम में संतोष कुमार ने जब अपराधियों को धक्का दे कर उसे दूर करना चाहा. इसी दौरान एक अपराधी ने संतोष कुमार पर गोली चला दी. जो उसके पेट में लगी. संतोष कुमार के साथ पान दुकानदार संतोष शाह भी मौजूद थे. जिन्होंने स्थिति को भांपते हुए वहां से भाग जाना ही उचित समझा. घटना को अंजाम देने के बाद 20-22 साल के दोनों अपराधी भवानीपुर की ओर अपनी बाइक से भाग खड़े हुए. वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल घायल संतोष कुमार को एक निजी क्लिनिक पहुंचाया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना पुलिस पहुंची. साथ ही आनन-फानन में संतोष कुमार को वीरपुर स्थित ललित नारायण
अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मौके पर मौजूद डॉ कुमार बीरेन्द्र प्रसाद ने मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दी. वहीं एक अन्य घटना रविवार की रात हटिया चौक के किराना व्यवसायी सुशील प्रसाद गुप्ता के ऊपर भी अपराधियों ने लड्डू बाबू आरा मिल के निकट जानलेवा हमला कर दिया.
अपराधियों ने सुशील प्रसाद गुप्ता उर्फ ‘बौना’ के सर पर लोहे की रड से वार किया जिससे बौना को भारी चोट आई थी. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टर कुमार वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे विराटनगर रेफर कर दिया. वीरपुर थाना प्रभारी राणा राधा रमण प्रसाद सिंह ने घटना के बाबत कांड संख्या 162 /16 दर्ज कर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंदी प्रसाद राय को कांड का अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले भी सोमवार को वीरपुर पहुंचे एवं थाना के इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बीरपुर थाना के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version