11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर बंद रहा वीरपुर बाजार

विरोध . पुलिस के खिलाफ फूटा व्यवसायियों का गुस्सा वीरपुर के दो व्यवसायियों पर हुए हमले से आक्रोशित दुकानदारों ने मंगलवार को वीरपुर बाजार को बंद रखा. इस दौरान व्यवसायी व स्थानीय लोग वीरपुर थानाध्यक्ष के तबादले व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वीरपुर : वीरपुर के दो व्यवसायियों पर हुए जानलेवा […]

विरोध . पुलिस के खिलाफ फूटा व्यवसायियों का गुस्सा

वीरपुर के दो व्यवसायियों पर हुए हमले से आक्रोशित दुकानदारों ने मंगलवार को वीरपुर बाजार को बंद रखा. इस दौरान व्यवसायी व स्थानीय लोग वीरपुर थानाध्यक्ष के तबादले व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
वीरपुर : वीरपुर के दो व्यवसायियों पर हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने मंगलवार को वीरपुर बाजार को पूरी तरह बंद रखा. इस दौरान व्यवसायी व स्थानीय लोग वीरपुर थानाध्यक्ष के तबादले व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाजार बंद की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होगा. आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोग दिन भर परेशान रहे.
खास कर शादी-विवाह व अन्य यज्ञ प्रयोजनों के लिए खरीदारी करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराध व पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित दुकानदारों द्वारा आहूत बंद के दौरान अधिकांश दुकानदारों ने स्व स्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखी. पुलिस प्रशासन के प्रति व्यवसायियों का आक्रोश स्पष्ट दिख रहा था.
एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
मौके पर व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल द्वारा एसडीओ को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में तीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष के तबादले की मांग की गयी है.
व्यवसायियों ने कहा है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 16 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए बाजार को पूरी तरह बंद रखा जायेगा. शिष्टमंडल में व्यवसायियों की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष गोपाल आचार्य, भाजपा नेता वालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, पशुपति प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता, श्रीलाल गोठिया, अरविंद प्रसाद गुप्ता, सकल देव यादव, हरेंद्र साह, प्रदीप भगत आदि शामिल थे.
रविवार को हुई थी घटना
गौरतलब है कि रविवार की रात घटित दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात अपराधियों ने घात लगा कर बाजार क्षेत्र के दो व्यवसायी संतोष कुमार व सुशील प्रसाद गुप्ता पर जानलेवा हमला किया था. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से संतोष कुमार नामक व्यवसायी जख्मी हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है.
वहीं दूसरी घटना में किराना व्यवसायी सुशील प्रसाद गुप्ता पर भी अपराधियों के द्वारा आरा मील के समीप लोहे के रड से जानलेवा हमला किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद जख्मी व्यवसायी का उपचार विराटनगर स्थित अस्पताल में चल रहा है. दोनों घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों द्वारा वीरपुर बंद का आह्वान किया गया था. व्यवसायियों ने बताया कि बाजार क्षेत्र सहित वीरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. अपराधियों को पड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें