टोला नगर परिषद का, स्थिति गांव से भी बदतर

सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र में एक ऐसा भी टोला है जहां आज भी विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. वार्ड नंबर 27 स्थित बीन टोला इसका जीता जागता उदाहरण है. इस समय केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार गांवों के िवकास के लिए तमाम तरह की योजना चला रही है. बीन टोला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 12:45 AM

सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र में एक ऐसा भी टोला है जहां आज भी विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. वार्ड नंबर 27 स्थित बीन टोला इसका जीता जागता उदाहरण है. इस समय केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार गांवों के िवकास के लिए तमाम तरह की योजना चला रही है. बीन टोला में ना तो अब तक सड़क की सुविधा उपलब्ध है

और ना ही बिजली व स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया करायी गयी है. नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बावजूद टोले की स्थिति गांव से भी बदतर है. स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से बीन टोला में सड़क निर्माण एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version