स्कॉर्पियो के कुचलने से छात्र की मौत, सड़क जाम
निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी चौक स्थित एनएच 57 पर शनिवार को कोसी महासेतु से भूतहा की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित स्कॉपियो से कुचल जाने के कारण 18 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र सुलेन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने उग्र रूप […]
निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी चौक स्थित एनएच 57 पर शनिवार को कोसी महासेतु से भूतहा की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित स्कॉपियो से कुचल जाने के कारण 18 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र सुलेन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने उग्र रूप धारण करते हुए एनएच 57 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की राशि दिलाने की मांग करने लगे.
प्रशासन के खिलाफ जमकर हो हंगामा करते हुए लोगों का कहना था कि मझारी चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान अब तक करीब आठ मासूम इंसान बेलगाम वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे हैं. परंतु एनएच प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ओवर ब्रीज अथवा अंडरग्राउंड मार्ग के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. गुस्साये लोगों का कहना था कि आखिर और कितनी जान जाने के बाद प्रशासन की कुंभकरणी निंद्रा टूटेगी.
वहीं घटना व सड़क जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गुस्साये लोगों को शांत करने का प्रयास किया. परंतु गुस्साये लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया. तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सुपौल भेजा.