profilePicture

स्कॉर्पियो के कुचलने से छात्र की मौत, सड़क जाम

निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी चौक स्थित एनएच 57 पर शनिवार को कोसी महासेतु से भूतहा की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित स्कॉपियो से कुचल जाने के कारण 18 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र सुलेन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने उग्र रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 9:03 AM

निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी चौक स्थित एनएच 57 पर शनिवार को कोसी महासेतु से भूतहा की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित स्कॉपियो से कुचल जाने के कारण 18 वर्षीय 9वीं कक्षा के छात्र सुलेन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने उग्र रूप धारण करते हुए एनएच 57 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की राशि दिलाने की मांग करने लगे.

प्रशासन के खिलाफ जमकर हो हंगामा करते हुए लोगों का कहना था कि मझारी चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान अब तक करीब आठ मासूम इंसान बेलगाम वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे हैं. परंतु एनएच प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ओवर ब्रीज अथवा अंडरग्राउंड मार्ग के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. गुस्साये लोगों का कहना था कि आखिर और कितनी जान जाने के बाद प्रशासन की कुंभकरणी निंद्रा टूटेगी.

वहीं घटना व सड़क जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गुस्साये लोगों को शांत करने का प्रयास किया. परंतु गुस्साये लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया. तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सुपौल भेजा.

कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसनपुर थाना अंतर्गत कोसी से विस्थापित सिमराहा गांव निवासी शिव कुमार चौपाल वर्तमान में कुपहा परसा के वार्ड नंबर 06 में रहते हैं. उनका 18 वर्षीय पुत्र सुलेन कुमार पढ़ने के लिये निर्मली स्थित एमएस ट्टोरियल आ रहा था. इसी दौरान मझारी चौक के समीप एनएच 57 सड़क पार करने के दौरान बेलगाम स्कॉर्पियो ने सुलेन की जान ले ली. मृत छात्र सुलेन के पिता श्री चौपाल ने कहा कि उनका पुत्र सुलेन उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसुआर में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत था.
जो निर्मली में रहकर अपना पठन-पाठन कार्य कर रहा था. शुक्रवार को सुलेन अपने माता-पिता से मिलने कुपहा परसा गया था जो शनिवार को करीब 10 बजे सुबह निर्मली आने के लिये घर से निकला, जो उसकी अंतिम यात्रा साबित हुई. घटना बाबत डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि छात्र सुलेन की इस दर्दनाक मौत से हम सभी आहत हैं और उनके परिजनों हेतु संवेदना प्रकट करते हैं. वहीं फरार स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ने हेतु छानबीन की जा रही है.
परिजनों का है बुरा हाल
18 वर्षीय सुलेन की इस दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं संपूर्ण क्षेत्र इस घटना से स्तब्ध हो गया. घटना की खबर पाकर मृत छात्र की मां घटना स्थल पर पहुंचकर अपने बेटे की शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगी. पुलिस प्रशासन ने जब अंत्यपरीक्षण हेतु शव को ले जाने लगे तो उसकी मां रोते हुए अपने बेटे की शव से लिपटकर शव को ले जाने से इनकार करने लगी. जिससे आसपास खड़े लोगों की आंखें भी आंसुओं से द्रवित हो गई.

Next Article

Exit mobile version