जर्जर सड़क दे रही हादसे को आमंत्रण

करजाइन : सरकार एक तरफ जहां चकाचक सड़कें बनाये जाने का कार्य जारी है. पांच सौ से हजारों की आवादी वाले गांव की सड़कों का पक्कीकरण करने का कार्य भी कराया जा रहा है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के करजाइन बाजार से गोसपुर तक जाने वाली व गोसपुर चौक से सितुहर तक जाने वाली सड़क जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:21 AM

करजाइन : सरकार एक तरफ जहां चकाचक सड़कें बनाये जाने का कार्य जारी है. पांच सौ से हजारों की आवादी वाले गांव की सड़कों का पक्कीकरण करने का कार्य भी कराया जा रहा है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के करजाइन बाजार से गोसपुर तक जाने वाली व गोसपुर चौक से सितुहर तक जाने वाली सड़क जर्जर एवं जानलेवा बन चुकी है.

यह सड़क एनएच 106 से निकल कर करजाइन, बौराहा, गोसपुर, परमानंदपुर, वायसी, श्रीपुर आदि दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए एक्सप्रेस हाइवे एनएच 57 को जोड़ती है. ज्ञात हो कि यह सड़क इस इलाके का एक मात्र मुख्य सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता रहा है. बावजूद इसके सड़क के उपर बने बड़े बड़े गड्ढे की मरम्मति की दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है. जिस कारण उक्त सड़क पर आये दिन दुर्घटनाये घटित होती रहती है. उक्त सड़क की जर्जरता से बिहार सरकार की विकास का दावा की पोल खोल कर रख दिया है.

स्थानीय लोगों ने इस समस्या निजात दिलाये जाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करवाया है. वहीं क्षेत्रिय बिधायक ने भी चुनाव से पूर्ब ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि वे चुनाव के बाद इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य करवा कर सड़क को दुरुस्त करवायेंगे. लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मति नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version