पटना: बिहार के सुपौल में कोसीनदी की धारा में फंसे अधिकारियों समेत 35 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था. सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान सभी कोसी की तेज धारा में फंस गये थे.
बाढ़ग्रस्त सरायगढ़ में राहत सामग्री बांटने गयी थी टीम
सुपौल के बाढ़ग्रस्त सरायगढ़ में राहत सामग्री बांटने गये बीडीओ-सीओ, मुखिया, प्रखंड प्रमुख समेत 35 लोगों की एक टीम लौटते समय रास्ता भटक गयी थी. सभी लोग सुरक्षितथे और एक टापूनुमा क्षेत्र में रुके हुए थे. उन्हें बचाने के लिए सुपौल से एनडीआरएफ की टीम रवाना हुई थी. सोमवार को सरायगढ़ के बीडीओ, सीओ, मुखिया, प्रखंड प्रमुख समेत 35 कर्मचारी व लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटने गये थे.
अंधेरा हाेने के वजह से भटक गये थे रास्ता
राहत सामग्री बांटते-बांटते उन्हें देर हो गयी. जब वे रिलिफ बांट कर लौट रहे थे तो अंधेरा होने के वजह से रास्ता भटक गये. जब अधिकारियों को इसका अंदेशा हुआ तोसभी एक टापू नुमा जगह पर रुक गये. अधिकारियों ने सेटेलाइफ फोन के जरिये जिला मुख्यालय (सुपौल) में रास्ता भटकने की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद अधिकारियों ने राजधानी स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में इसकी सूचना दी.