जलजमाव से परेशान हैं चकला निर्मली वासी

सुपौल : स्थानीय वार्ड नंबर सात स्थित चकला निर्मली मुहल्ले में मुख्य चौराहे से एसएच 66 को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क के बीच जलजमाव व कीचड़ की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. सरकार स्वच्छता अिभयान को लेकर कितनी सारी याजना चला रही है फिर भी जिला प्रशासन सफाई की ओर ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:04 AM

सुपौल : स्थानीय वार्ड नंबर सात स्थित चकला निर्मली मुहल्ले में मुख्य चौराहे से एसएच 66 को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क के बीच जलजमाव व कीचड़ की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. सरकार स्वच्छता अिभयान को लेकर कितनी सारी याजना चला रही है फिर भी जिला प्रशासन सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे जल जमाव से मुहल्लेवासी बिमारियों के चपेट में आ रहे हैं.

गौरतलब है कि उक्त सड़क में डॉ नागेश्वर शर्मा के घर के समीप सड़क पर घुटने भर से अधिक पानी का जमाव है. यह समस्या केवल बरसात के मौसम में ही उत्पन्न नहीं होती बल्कि यहां सालों भर कमोवेश यही स्थिति बनी रहती है. अधिक समय तक पानी जमा रहने की वजह से उसमें से उठने वाली सड़ांध के कारण आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.लोगों ने नगर परिषद से इस समस्या का

अतिशीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version