सुपौल : समाज में नित दिन फैल रही नफरत को रोकने के उद्देश्य से सदर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने पिपुल्स फ्रेंडली पुलिस की छवि को पेश करते हुए गुरुवार को एक प्रेमी जोड़े को निकाह के बंधन में बांध दिया. इस मौके पर समाज के लोग बराती व सराती की भूमिका में इस निकाह में शामिल होकर पुलिस के इस प्रयास की सराहना कर रहे थे. मौलाना हासिम साहब के द्वारा निकाह की रश्म संपन्न करवाने के बाद थानाध्यक्ष ने वर व वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए समाज को प्रेम के प्रति सकारात्मक तरीके से सोचने का आह्वान किया.
सदर थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत स्थित चकडुमरिया पुनर्वास टोला में गुरुवार को शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोगों के लिए शादी के साथ-साथ पुलिस की यह छवि भी कौतूहल का विषय बना हुआ था. ज्ञात हो कि चकडुमरिया पुनर्वास निवासी मजदूर पिता की पुत्री रूकशाना खातून का रामदत्तपट्टी पंचायत के नेमुआ गांव निवासी मो आजाद के साथ वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों परिवार के बीच में आर्थिक हैसियत में अंतर रहने के कारण प्रेमी युवक चाह कर भी निकाह के लिए तैयार नहीं था, जबकि मजदूर परिवार से आने वाली रूकशाना आजाद के भरोसे के सहारे ही पूरे समाज के व्यंग बान को झेल रही थी. बुधवार की रात दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागने का निर्णय लिया और घर से निकल गये. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये. देर रात दोनों पक्षों के द्वारा थाना परिसर में मान मनोबल की कहानी बनती और बिगड़ती रही. अंतत: शादी के लिए युवक की रजामंदी देखकर थानाध्यक्ष ने समाज के गणमान्य नागरिकों से बात की और गुरुवार की दोपहर निकाह का समय फाइनल होने के बाद प्रेमी युगल को थाना से मुक्त कर दिया गया. गुरुवार की दोहपर जोहर का नमाज संपन्न होने के बाद सैकड़ों गणमान्य की उपस्थिति में प्रेमी युगल का निकाह संपन्न करवाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के इस सामाजिक फैसले का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया. मौके पर कर्णपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तजमूल हक, पूर्व मुखिया रजी अहमद आदि मौजूद थे.