चौकीदार-दफादार संघ ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय

डीएम, एसपी व पदाधिकारियाें को दिये आवेदन में किया शिकायत सुपौलृ : प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ दफादार-चौकीदार संघ ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है. इस बाबत डीएम, एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को दिये आवेदन में संघ के सदस्यों ने कहा है कि सुपौल थाना क्षेत्र के चौकीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:24 AM

डीएम, एसपी व पदाधिकारियाें को दिये आवेदन में किया शिकायत

सुपौलृ : प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ दफादार-चौकीदार संघ ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है. इस बाबत डीएम, एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को दिये आवेदन में संघ के सदस्यों ने कहा है कि सुपौल थाना क्षेत्र के चौकीदार व दफादार से अवैध ड्यूटी करायी जाती है. वहीं उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है. 24 घंटे थाना पर रखना, मनमाने तरीके से वेतन काटना, निजी आवास व अन्य जगहों पर बेगारी का काम कराना, रात में अपने बीट से हटा कर टाउन में रात्री ड्यूटी कराना आदि की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है.
जिसे देखते हुए सुपौल थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार व दफादारों ने निर्णय लिया है कि जब तक ड्यूटी में संशोधन व संघ व पदाधिकारियों के बीच समझौता नहीं हो जाता, तब तक सभी चौकीदार व दफादार अंचल कार्यालय में अपना योगदान देकर ड्यूटी करेंगे. आवेदन देने वालों में संघ के जिला सचिव विद्यानंद पासवान, उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, विजय भानु सिंह, मो अमीर हसन आदि शामिल हैं. संघ के द्वारा लिये गये 12 निर्णयों की सूची भी उच्चाधिकारियों को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version