मीडिया को संबोधित करते सैयद शाहनवाज हुसैन.
सरकार तक पहुंचायेंगे आवाज मरौना : हम आपके दुःख में शामिल होने के लिए आये हैं. आपकी आवाज को बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंचायेंगे. यह बहुत ही दुखद घड़ी है. उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को मध्य विद्यालय मंगा सिहौल पर आश्रय लिये […]
सरकार तक पहुंचायेंगे आवाज
मरौना : हम आपके दुःख में शामिल होने के लिए आये हैं. आपकी आवाज को बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंचायेंगे. यह बहुत ही दुखद घड़ी है. उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को मध्य विद्यालय मंगा सिहौल पर आश्रय लिये बाढ़ पीड़ित विस्थापित परिवारों से मिलकर कही. उन्होंने कहा कि वे नेतागिरी करने नहीं आये हैं. बल्कि बाढ़ के कारण हुई फसल, घर सहित माल मवेशियों की क्षति हुई है. इसके लिये हम बिहार एवं भारत सरकार से मिल कर आपकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे.
भाजपा नेता ने कहा कि वे सिर्फ बीजेपी का ही प्रवक्ता नहीं बल्कि आप लोगों का भी प्रवक्ता हूं. आपकी आवाज को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बुलंद करने के लिए मुझसे जो भी बन पड़ेगा, वह मैं करूंगा. विस्थापित परिवारों ने बताया कि गत 28 जुलाई के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा हमलोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है. ऊपर से सीओ कहते हैं कि शिविर में भोजन प्रदान किया जा रहा है. इन परिवारों ने कहा कि यहां रहना मुश्किल हो रहा है.