पानी में डूबने से युवक की मौत

वीरपुर : थाना क्षेत्र स्थित रविवार को कोसी नदी के पूर्वी नहर में स्नान के दौरान डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि चार युवक नहर में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में पानी की तेज धारा की चपेट में आने से मो मुख्तार डूब गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 3:47 AM

वीरपुर : थाना क्षेत्र स्थित रविवार को कोसी नदी के पूर्वी नहर में स्नान के दौरान डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि चार युवक नहर में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में पानी की तेज धारा की चपेट में आने से मो मुख्तार डूब गया, जहां उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

मालूम हो कि प्रारंभ में स्थानीय लोगों ने नहर के बहाव को रोकने को लेकर भीमनगर ओपी क्षेत्र के कटैया पावर हाउस के पास एनएच 106 को जाम कर दिया, लेकिन बाद में पंचायत समिति सदस्य राम कुमार गुप्ता के मनाने पर स्थानीय लोगों ने जाम को समाप्त किया. इस बाबत सीओ आशीष कुमार ने बताया कि एसएसबी के गोताखोर के साथ साथ स्थानीय गोताखोर भी विभागीय पहल पर कार्य में लगी है. पीड़ित परिवार को सरकारी तौर पर नियमाकुल आर्थिक मदद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version