कचहरी रोड जर्जर होने से लोगों को हो रही है परेशानी
सुपौल : मुख्यालय स्थित नौ आना कचहरी पथ की स्थिति काफी जर्जर है. जिस कारण उक्त पथ से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो इस पथ में दो बैंक शाखा व कई चिकित्सक का निजी क्लिनिक संचालित है. जहां दैनिकी सैंकड़ों लोगों का […]
सुपौल : मुख्यालय स्थित नौ आना कचहरी पथ की स्थिति काफी जर्जर है. जिस कारण उक्त पथ से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो इस पथ में दो बैंक शाखा व कई चिकित्सक का निजी क्लिनिक संचालित है. जहां दैनिकी सैंकड़ों लोगों का आवाजाही बना रहता है. बीते दिनों उक्त पथ में पीसीसी ढलाई का कार्य प्रारंभ कराया गया था. जहां संवेदक द्वारा कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क को पूर्ण कराये जाने की दिशा में सार्थक पहल किये जाने की मांग की है. चुनाव आते ही नेताओं की घोषणाआें का भरमार लगने लगता है लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाता है सभी घोषणाएं भी खत्म हो जाता है. गांधी मैदान और कचहरी सहित सुपौल- सहरसा मुख्य पथ से जोड़ने वाले इस सड़क पर आम नागरिकों के अलावा वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है. लिहाजा इस सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता जतायी जा रही है.