महापरीक्षा में सैकड़ों नव साक्षर हुए शामिल

सरायगढ़ : साक्षर भारत मिशन तथा महादलित, दलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संयुक्त प्रमाणिकरण (बुनियादी साक्षरता) महापरीक्षा रविवार को प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. परीक्षा केन्द्र मध्य विद्यालय चांदपीपर में 190 तथा मध्य विद्यालय भपटियाही में130 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:42 AM

सरायगढ़ : साक्षर भारत मिशन तथा महादलित, दलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संयुक्त प्रमाणिकरण (बुनियादी साक्षरता) महापरीक्षा रविवार को प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. परीक्षा केन्द्र मध्य विद्यालय चांदपीपर में 190 तथा मध्य विद्यालय भपटियाही में130 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अन्य परीक्षा परीक्षा केन्द्रों सहित 12 पंचायतों में कुल 1640 परीक्षाथी महापरीक्षा में शामिल होने का लक्ष्य है.

जिसमें साक्षर भारत मिशन में 1320 तथा तालमी मरकज व टोला सेवक में 320 नवसाक्षर भाग लेंगे. परीक्षा केन्द्र का संचालन 10 बजे पूर्वाह्न से 04:30 अपराह्न तक होगी उक्त अवधि में कोई भी परीक्षा नवसाक्षर तीन घंटे की परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा केन्द्रों का जायजा पीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवशंकर मिस्त्री,

जिला कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण निराला, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव, केआरपी बीरेन्द्र देव सहित अन्य अधिकारियों ने लिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, वरीय प्रेरक शशि कुमार, प्रेरक संगीता देवी, मुसरत प्रवीण, मीन्नत प्रवीण दीप नारायण राम, अनंत सदा, रमण सदा, भूपेन्द्र प्रसाद यादव, मुन्नी देवी, शिक्षक चन्द्रशेखर यादव, सूर्य नारायण यादव, रविन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version