नहर में गिरा बालक, लापता प्रशासन द्वारा नहीं हो रहा समुचित पहल

करजाइन : थाना क्षेत्र के गम्हरिया उप शाखा नहर में 32 आरडी के समीप एक आठ वर्षीय बच्चा खेलने के क्रम में पानी में फिसल गया. जानकारी अनुसार रविवार को दिन के बारह बजे मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड नंबर 10 निवासी श्यामदेव दास की पत्नी मूर्ति देवी घर के समीप प्रवाहित गम्हरिया उपशाखा नहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:43 AM

करजाइन : थाना क्षेत्र के गम्हरिया उप शाखा नहर में 32 आरडी के समीप एक आठ वर्षीय बच्चा खेलने के क्रम में पानी में फिसल गया. जानकारी अनुसार रविवार को दिन के बारह बजे मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड नंबर 10 निवासी श्यामदेव दास की पत्नी मूर्ति देवी घर के समीप प्रवाहित गम्हरिया उपशाखा नहर पर पटसन सुखाने गयी थी. बालक आनंद भी अपनी मां मूर्ति देवी के पीछे – पीछे नहर के समीप चला गया. इधर मूर्ति देवी पाट को नहर पर फैलाने लगी. इसी क्रम में उनका पुत्र खेलने लगा और खेलते खेलते लबालब पानी से भरा नहर में फिसल कर गिर गया.

बच्चा को गिरते देख उसकी मां ने हल्ला मचाने लगी. हो-हल्ला सुन आस पास के लोगो ने घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही कुछ लोगों ने पानी में कूद कर बच्चा का खोजबीन करने लगा. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व प्रखंड कार्यालय को दी. कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया.

बालक के डूबने से परिजनों का जहां रो – रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं प्रशासन की निष्क्रियता को देख स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. समाचार प्रेषण तक स्थानीय लोगों द्वारा बालक का खोजबीन जारी था. इस बाबत पूछे जाने पर करजाइन थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस को भेजा गया है. साथ ही एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version