पुलिस की उदासीनता घटना को कर रही आमंत्रित
छातापुर : चुनाव रंजिश के कारण छातापुर थाना क्षेत्र के परियाही मालदह टोला निवासी 12 वर्षीय मजहरूल हक की अपहरण के बाद हत्या के सनसनी खेज मामले के आरोपियों में जहां कानून का भय नहीं दिख रहा. वहीं पुलिस की उदासीनता किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है. दरअसल हत्या मामले मे एसपी व […]
छातापुर : चुनाव रंजिश के कारण छातापुर थाना क्षेत्र के परियाही मालदह टोला निवासी 12 वर्षीय मजहरूल हक की अपहरण के बाद हत्या के सनसनी खेज मामले के आरोपियों में जहां कानून का भय नहीं दिख रहा. वहीं पुलिस की उदासीनता किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है. दरअसल हत्या मामले मे एसपी व डीएसपी द्वारा गिरफ्तारी के आदेश के बाबजूद पुलिस हत्यारोपियो के गिरेबान में हाथ डालने से परहेज कर रही है.
जिसका नतीजा परियाही चौक पर गुरूवार की सुवह सामने आया. हत्यारोपियों ने करीब दो दर्जन सहयोगियो के साथ मिल कर चौक पर चाय पी रहे मृत बालक के परिजन व हत्या मामले के गवाहों पर हमला कर दिया. जहां हमलावरों ने धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सुनियोजित साजिश के तहत मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बीते दो माह से केश उठाने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे.
इसी धमकी के बीच पुलिस व कानून के भय से वेखौफ हत्यारोपियों ने एक बार फिर परियाही की धरती को रक्त रंजित करने का प्रयास किया. हालांकि सूचना के तत्काल बाद मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से जख्मियों की जान बच पायी. पुलिस ने मौके से एक मात्र आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई. शेष सभी आरोपी घटना स्थल से भागने मे सफल रहे. जख्मियो को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर मे भर्ती करवाया.
जहां ड्यूटी पर मौजूद डा श्रवण कुमार यादव द्वारा सभी जख्मियों का उपचार किया जा रहा है. डाक्टर ने बताया कि एक जख्मी मो अब्दूल्लाह को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है. पीएचसी मे उपचार रत मृत बालक के पिता लाल मोहम्मद, अग्रज मो बदरूद्दीन, चाचा मो अब्दूल्लाह, मो मुर्तूजा तथा हत्या मामले के दोनो गवाह बुजूर्ग 70 वर्षीय मो ईजराईल व 70 वर्षीय अब्दूल रहमान आदि ने बताया कि गुरूवार सुवह वे लोग परियाही चौक पर चाय पी रहे थे. इसी क्रम मे परवेज की दवा दुकान में धारदार हथियार के साथ पूर्व से घात लगाये हत्यारोपी मंसुर आलम, मो जलील व अब्दूल सहित दो दर्जन लोगों ने अचानक ही हमला कर दिया. धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से ताबड़ तोड़ प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.