श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

सुपौल : पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत स्थित हटवरिया गांव में आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन शुक्रवार को ग्रामीण बल्लव राय के द्वारा फीता काटकर किया गया . मेला में श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिमा के अलावा विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की जा रही है. मेला में पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 3:42 AM

सुपौल : पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत स्थित हटवरिया गांव में आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन शुक्रवार को ग्रामीण बल्लव राय के द्वारा फीता काटकर किया गया . मेला में श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिमा के अलावा विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की जा रही है.

मेला में पूजा समिति के द्वारा तीन दिवसीय कृष्ण लीला का आयोजन किया गया है. जहां रात्रि में पुरैनी मधेपुरा के महर्षि मेंही रास लीला मंडली के द्वारा कृष्ण भगवान पर आधारित कृष्ण लीला दिखाया जा रहा है. जिसमें मेला के पहले दिन सर्वप्रथम मां भगवती की झांकी प्रस्तुत करके दर्शकों का मन्त्र मुग्ध कर दिया. उसके बाद कृष्ण भगवान के जन्म से दिखाये गए प्रस्तुति पर दर्शकों में खूब सराहा.
जन्मोत्सव के बाद गोकुल में नन्द के घर खुशी मनाये जाने और वहां पर कंस के द्वारा अपने सेना को भेज कर गोकुल के सभी बालक को मारना लेकिन उनकी सेना पहुंचते ही गोकुल के सेना ने उन्हें मार दिया. उसके बाद सुपनेखा वध और कंस के जितने भी योद्धा थे सबको भगवान श्री कृष्ण ने मार गिराया. कंस ने बलराम और श्री कृष्ण को छल से मथुरा बुलाया. जहां बलराम और श्रीकृष्ण के साथ युद्ध करने और अंत में श्रीकृष्ण के हाथों कंश का वध का परिदृश्य दिखाया.

Next Article

Exit mobile version