छातापुर : मिड डे मिल योजना के सफल संचालन के लिए विभाग सख्त नजर आ रहा है. संचालन में लापरवाही बरतने तथा योजना राशि गबन करने वाले प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. मध्य विद्यालय छातापुर में एमडीएम की जांच के लिए पहुंचे प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार ने जानकारी देते बताया कि मध्य विद्यालय झखाड़गढ मकतव के पूर्व प्रधानाध्यापक रईश आलम तथा प्राथमिक विद्यालय नरहैया यादव टोला के प्रधान अरूण राउत के विरुद्ध योजना मद की सरकारी राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश योजना के जिला प्रभारी द्वारा दिया गया है.
वही रईश आलम द्वारा योजना मद में एक लाख 43 हजार रुपये तथा सात क्विंटल चावल का गबन कर लिया गया है. जबकि अरूण राउत ने वित्तीय वर्ष 2014/15 में किचन शेड निर्माण के लिए आवंटित एक लाख 22 हजार रुपये बिना कार्य कराये ही पूर्ण राशि की निकासी कर गबन कर लिया गया.