राशि गबन के आरोप में दो विद्यालय प्रधान पर प्राथमिकी का आदेश

छातापुर : मिड डे मिल योजना के सफल संचालन के लिए विभाग सख्त नजर आ रहा है. संचालन में लापरवाही बरतने तथा योजना राशि गबन करने वाले प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. मध्य विद्यालय छातापुर में एमडीएम की जांच के लिए पहुंचे प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार ने जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 3:45 AM

छातापुर : मिड डे मिल योजना के सफल संचालन के लिए विभाग सख्त नजर आ रहा है. संचालन में लापरवाही बरतने तथा योजना राशि गबन करने वाले प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. मध्य विद्यालय छातापुर में एमडीएम की जांच के लिए पहुंचे प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार ने जानकारी देते बताया कि मध्य विद्यालय झखाड़गढ मकतव के पूर्व प्रधानाध्यापक रईश आलम तथा प्राथमिक विद्यालय नरहैया यादव टोला के प्रधान अरूण राउत के विरुद्ध योजना मद की सरकारी राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश योजना के जिला प्रभारी द्वारा दिया गया है.

वही रईश आलम द्वारा योजना मद में एक लाख 43 हजार रुपये तथा सात क्विंटल चावल का गबन कर लिया गया है. जबकि अरूण राउत ने वित्तीय वर्ष 2014/15 में किचन शेड निर्माण के लिए आवंटित एक लाख 22 हजार रुपये बिना कार्य कराये ही पूर्ण राशि की निकासी कर गबन कर लिया गया.

रिकवरी के लिए कई बार पत्राचार किया गया लेकिन इन लोगों ने ना ही पत्र का जवाब दिया और ना ही उनके द्वारा गबन की राशि लौटाई गई. साधन सेवी ने बताया कि योजना संचालन में गड़बड़ी के आरोप में विभागीय कार्रवाई झेल चुके प्रावि नौनिया टोला लालगंज के प्रधान को एमडीएम संचालन के लिए अपने वरीय शिक्षक को प्रभार देने का आदेश दिया गया था. लेकिन आदेश के छह माह बीतने को है. लेकिन वैसे प्रधानों ने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है. जिस कारण योजना का संचालन बंद होने के कगार पर है.

Next Article

Exit mobile version