अज्ञात शव मिलने से लोगों में भय का माहौल

निर्मली : थानाक्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत अन्तर्गत कैम्प टोला से दक्षिण व लौकहा टोला से उत्तर छेतवा धार के समीप रविवार की सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने के खबर कानोकान फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां तरह-तरह की चर्चायें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:42 AM

निर्मली : थानाक्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत अन्तर्गत कैम्प टोला से दक्षिण व लौकहा टोला से उत्तर छेतवा धार के समीप रविवार की सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने के खबर कानोकान फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां तरह-तरह की चर्चायें होने लगी. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय सुरेन्द्र यादव पटसन तैयार कराने के लिए छेतवा धार के समीप पहुंचा.

इसी दरम्यान श्री यादव की नजर सड़ी-गली अवस्था में पड़ी लाश पर पड़ी और श्री यादव ने हल्ला कर स्थानीय लोगों को बुलाया. युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही बेला सिंगार मोती के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा निर्मली थाना को लाश मिलने की खबर दी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

साथ ही आपदा प्रबंधन के गोताखोरों व अन्य लोगों की मदद से लाश को छेतवा धार से बाहर निकाला गया. लाश निकालने के दौरान काफी बदबू फैल रही थी, जिससे वहां ठहरना भी मुश्किल हो रहा था. लाश को बाहर निकालने पश्चात् लाश की पहचान हेतु डीएसपी श्री कुमार ने स्थानीय लोगों से पूछताछ किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि युवक की लाश को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद बताया कि अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version