समय पर काम नहीं कराने वालों पर होगी कार्रवाई
पिपरा : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने लंबित योजनाओं से संबंधित फाईलों का अवलोकन करते हुए कहा कि जिन्होंने योजना को पूरा नहीं किया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने ऐसे इंदिरा आवास लाभुकों को भी प्राथमिकी दर्ज […]
पिपरा : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने लंबित योजनाओं से संबंधित फाईलों का अवलोकन करते हुए कहा कि जिन्होंने योजना को पूरा नहीं किया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने ऐसे इंदिरा आवास लाभुकों को भी प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. डीएम ने कहा कि जिन्होंने राशि उठाने के बाद भी भवन नहीं बनाया है
. बरसात कम होने और सुखाड़ की स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सुखे की स्थिति को देखते हुए किसानों को डीजल अनुदान देने की तत्काल व्यवस्था किया जा रहा है. वहीं कृषकों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था किया जा रहा है. वहीं सख्त हिदायत भी दी. इस मौके पर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, बीडीओ ज्योति गामी, सीओ रमेश कुमार सिंह, बीएसओ अनिल कुमार मंडल आदि मौजूद थे .