अज्ञात शव का मामला पेचीदा, पुलिस कर रही छानबीन
निर्मली : थानाक्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत अन्तर्गत कैम्प टोला से दक्षिण व लौकहा टोला से उत्तर छेतवा धार में विगत रविवार को मिली अज्ञात लाश की पहचान नगर के वार्ड नंबर एक निवासी मंगल मुखिया के शिनाख्त पर लाश की पहचान उनके पुत्र श्याम वरण मुखिया के रूप में की थी. परन्तु मामले […]
निर्मली : थानाक्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत अन्तर्गत कैम्प टोला से दक्षिण व लौकहा टोला से उत्तर छेतवा धार में विगत रविवार को मिली अज्ञात लाश की पहचान नगर के वार्ड नंबर एक निवासी मंगल मुखिया के शिनाख्त पर लाश की पहचान उनके पुत्र श्याम वरण मुखिया के रूप में की थी.
परन्तु मामले में पेंच तब आया जब मंगलवार को शिनाख्त लाश के जिंदा होने की खबर नगर में फैल गयी. इधर जिंदा होने की खबर पर पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर मधुबनी जिला के लदनियां थाना क्षेत्र से श्याम वरण मुखिया की बरामदगी कर निर्मली थाना लाया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि मंगल मुखिया के द्वारा अपने पुत्र की मृत्यु को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था. प्राप्त आवेदन पर थाना कांड संख्या 83/16 दर्ज करते हुए कांड का अनुसंधान किया गया. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बरामद अज्ञात लाश की घटना को पेचीदा मानते हुए मामले की छान बीन में पुलिस की सक्रियता बढ़ा देने की बात कही.