10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ हो मुसाफिरों को लूटते हैं अपराधी

लूटपाट. तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर घटनाओं को िदया जा रहा है अंजाम भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर हो रही सड़क लूट की घटनाओं से मुसाफिरों व वाहन चालकों के बीच खौफ का माहौल है. छातापुर : बोल्डर व बड़े पत्थरों से हाईवे पर अवरोध खड़ी कर दुस्साहस अपराधी तेज रफ्तार […]

लूटपाट. तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर घटनाओं को िदया जा रहा है अंजाम

भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर हो रही सड़क लूट की घटनाओं से मुसाफिरों व वाहन चालकों के बीच खौफ का माहौल है.
छातापुर : बोल्डर व बड़े पत्थरों से हाईवे पर अवरोध खड़ी कर दुस्साहस अपराधी तेज रफ्तार में जा रहे वाहनों को रोकने के बाद हथियार का भय दिखा कर मुसाफिरों को लूटते हैं और बेखौफ होकर अपने ठिकाने की ओर भाग निकलते हैं. हालांकि भीमपुर पुलिस प्रतिदिन अपने थाना सीमा क्षेत्र में अहले सुबह तक गश्त कर चौकसी बरतती है. साथ ही अपराधियों ने इस ईलाके को अपना सैफ जोन बना लिया है. नतीजतन भीमपुर थाना चौक के दोनों ओर हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्जिला गिरोह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. जिस कारण लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मनोबल सातवें आसमान पर है.
लूट की ताजा घटना बीते मंगलवार की अहले सुबह हुई. तकरीबन तीन बजकर तीस मिनट पर थाना चौक से पुरब सुरसर नदी पर बने पुल के नीचे अज्ञात बदमाशों ने हाईवे पर बोल्डर व पत्थर से अवरोधक लगा दिया और अपने शिकार का इंतजार करने लगे. इस दौरान भारी बारिश के बीच पटना से लौट रही वैशाली ट्रेवल्स यात्री बस के ड्राईवर की नजर अनावश्यक अवरोधक पर पड़ गई. फिर स्थिति को भांप कर चालक तेज गति से अवरोधक को तोड़ते हुए भाग निकले. बताया जाता है कि कोच भगाने के क्रम में उसका एक टायर आवाज भी कर गया. लेकिन पीछे से आ रहे स्कार्पियो चालक व बदमाशों के जाल में फंस गये . जहां बदमाशों ने यात्री बस में सवार लोगों से तीन हजार रुपये सहित तीन मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने स्कार्पियो चालक व सवारों से मारपीट पीट भी किया. घटना के बाद लूट के शिकार सवार व चालक भागकर थाना पहूंचे पीड़ितों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. स्कार्पियो चालक पंश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिलान्तर्गत कर्णदिघि निवासी निशार आलम के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 65/16 दर्ज किया गया. मामले की सूचना पर डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी दलबल के साथ भीमपुर थाना पहुंचे और घटना स्थल जाकर मुआयना करने के बाद अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया.
कहते हैं अधिकारी
इस संदर्भ में पूछने पर डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि लूट की घटनाओं में अंतर्जिला गिरोह का हाथ है. जिसे जल्द ही चिन्हित उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही गश्ती को और तेज करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें