मारपीट में आधा दर्जन से अधिक जख्मी
विवाद. आंगन में टाट लगाने के दौरान हुई हुई घटना, पुलिस के पहुंचने से पहले ही भागे थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में आंगन में टाट लगाने के दौरान हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की तीन महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये. छातापुर : मंगलवार को पड़ोसी महादलितों ने उक्त स्थल पर […]
विवाद. आंगन में टाट लगाने के दौरान हुई हुई घटना, पुलिस के पहुंचने से पहले ही भागे
थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में आंगन में टाट लगाने के दौरान हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की तीन महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये.
छातापुर : मंगलवार को पड़ोसी महादलितों ने उक्त स्थल पर भूमि विवाद बताते टाट लगा रहे लोगों को रोक दिया. जिसका विरोध करने पर दर्जन भर महादलित लोगों ने धारदार हथियार व लाठी डंडे से ताबड़ तोड़ प्रहार कर जख्मी कर दिया. आरोपियों ने मारपीट के दौरान बचाने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही मौके से सभी भाग निकले. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर लाया गया जिसमें दो की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है. मारपीट में जख्मी 80 वर्षीय बुजूर्ग मदन चौधरी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 258/16 दर्ज किया गया है. जिसमें नंडल सादा, कुनकुन सादा, जितेंद्र सादा, राजेश सादा सहित दर्जन भर लोगो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जूट गई है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदक की मां का निधन 23 अगस्त को हुआ था. जिसके क्रिया कर्म की तैयारी के बीच आंगन के टुटे टाट को बदला जा रहा था. इसी बीच सभी आरोपी आ धमके और अचानक ही हमला शुरू कर दिया जिसमें उनके अलावे 50 वर्षीय रामु चौधरी,42 वर्षीय मोहन चौधरी,50 वर्षीय राजकिशोर चौधरी, 21वर्षीय अंकित कुमार,35 वर्षीया पुनम देवी,17 वर्षीया पुजा कुमारी,16 वर्षीया अर्चना कुमारी जख्मी हो गये. इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. लेकिन किसी भी पक्ष के द्वारा कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए..मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है.