कुमोद बने बसबट्टिी पंचायत के जदयू अध्यक्ष

कुमोद बने बसबिट्टी पंचायत के जदयू अध्यक्ष सुपौल जदयू के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक लालेश्वर विश्वास की उपस्थिति में सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पार्टी के अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव शांति पूर्वक कराया गया. जिसमें बसबिट्टी पंचायत में कुमोद राय अध्यक्ष एवं सुरेश मुखिया सचिव, गोपालपुर सिरे पंचायत में महबूब आलम अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

कुमोद बने बसबिट्टी पंचायत के जदयू अध्यक्ष सुपौल जदयू के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक लालेश्वर विश्वास की उपस्थिति में सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पार्टी के अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव शांति पूर्वक कराया गया. जिसमें बसबिट्टी पंचायत में कुमोद राय अध्यक्ष एवं सुरेश मुखिया सचिव, गोपालपुर सिरे पंचायत में महबूब आलम अध्यक्ष एवं विमल कुमार मंडल सचिव, तेलवा पंचायत में श्याम बाबू साह अध्यक्ष एवं जनार्दन यादव सचिव तथा बकौर पंचायत में सुशील महतो अध्यक्ष एवं बैद्यनाथ चौधरी को सचिव निर्वाचित किया गया. मौजूद कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं उनके निर्वाचन से दल के मजबूत होने की उम्मीद जतायी. मनोज को मिली रामदतपट्टी जदयू अध्यक्ष की कमान जदयू के पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव के चुनाव के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रामदतपट्टी पंचायत स्थित मो शमशेर के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें मनोज कुमार स्वर्णकार को अध्यक्ष एवं हृदय नारायण मंडल को सचिव चुना गया. पार्टी के पीठासीन पदाधिकारी मो शमशेर एवं पर्यवेक्षक लालेश्वर विश्वास की उपस्थिति में हुए चुनाव के दौरान सदस्य मेहराब आलम, फुलेंद्र कुमार, मो सरफराज अहमद, पवन कुमार मंडल, मो जब्बार, सुबोध पंडित, भवेश कुमार ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version