profilePicture

प्रधान व शक्षिक के मनमरजी पर संचालित हो रहा वद्यिालय

प्रधान व शिक्षक के मनमरजी पर संचालित हो रहा विद्यालय जदिया आदर्श मध्य विद्यालय राजगांव शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय की शैक्षणिक हालत बद से बदतर बनी हुई है. हालांकि इस विद्यालय को विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. लेकिन यह विवाद अब खुलकर सामने आने लगा है. जिसके चलते विद्यालय के शैक्षणिक माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

प्रधान व शिक्षक के मनमरजी पर संचालित हो रहा विद्यालय जदिया आदर्श मध्य विद्यालय राजगांव शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय की शैक्षणिक हालत बद से बदतर बनी हुई है. हालांकि इस विद्यालय को विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. लेकिन यह विवाद अब खुलकर सामने आने लगा है. जिसके चलते विद्यालय के शैक्षणिक माहौल लगातार गिरता ही चला जा रहा है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक व शिक्षिका का ना तो विद्यालय आने का समय निश्चित है और ना ही जाने का़ यूं कहे तो इस विद्यालय के शिक्षकों के लिए कोई सरकारी माप दंड नहीं है. कुल मिला कर अपनी मनमर्जी से विद्यालय संचालित होता है. शैक्षणिक समय में भी शिक्षक एव शिक्षिका विद्यालय में पढ़ाने के बजाय अलग अलग गुट बना कर एक दूसरे की शिकायत करते रहते हैं. विद्यालय आये छात्र पढ़ने के बजाय सड़क पर घूमते नजर आते हैं. विद्यालय में चावल व राशि रहने के वावजूद कई माह से एमडीएम बंद है. जिससे छात्र बिना भोजन किये ही रह जाते हैं. इस विद्यालय में 784 छात्र-छात्रा नामांकित है. लेकिन उपस्थिति पर अगर ध्यान दें तो इस विद्यालय में 25 प्रतिशत से ज्यादा कभी भी छात्र नजर नहीं आएंगे. लेकिन अगर पूर्व के मध्याह्न पंजी का अवलोकन करे तो 60 से 80 प्रतिशत की उपस्थिति जरूर देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version