प्रखंड बाजार में दिखा बंद का मिला जुला असर

प्रखंड बाजार में दिखा बंद का मिला जुला असर फोटो– 17कैप्सन- भारत बंद के दौरान प्रदर्शन करते वामपंथीछातापुर. ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में भारत बंद का मिला जुला असर रहा. भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में वामपंथी दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर निकलकर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

प्रखंड बाजार में दिखा बंद का मिला जुला असर फोटो– 17कैप्सन- भारत बंद के दौरान प्रदर्शन करते वामपंथीछातापुर. ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में भारत बंद का मिला जुला असर रहा. भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में वामपंथी दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर निकलकर बाजार बंद कराया. इस दौरान केंद्र की आर्थिक नीति का विरोध व सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते कुछ घंटो के लिए आवागमन बाधित कर दिया. बंद कार्यक्रम में सीपीआईएम के महेंद्र नारायण सिंह मधुकर, धर्मदेव यादव, कृष्णदेव उरांव, देवनारायण उरांव, लक्षो पासवान, ज्ञानचंद शर्मा, सीपीआई के जगदेव यादव, बुचाय यादव, शंकर पासवान, पवन पासवान, उपेंद्र पासवान, विजय पासवान, बेचन पासवान, अमेरिका देवी, सूर्यनारायण पासवान, दीपो सादा सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version