श्रद्धा पूर्वक मनी स्वर्गीय लहटन चौधरी की पुण्य तिथि
श्रद्धा पूर्वक मनी स्वर्गीय लहटन चौधरी की पुण्य तिथि सुपौल. वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लहटन चौधरी की पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कर्णपुर में मनायी गयी. मौके पर रामचंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने स्व चौधरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर […]
श्रद्धा पूर्वक मनी स्वर्गीय लहटन चौधरी की पुण्य तिथि सुपौल. वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लहटन चौधरी की पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कर्णपुर में मनायी गयी. मौके पर रामचंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने स्व चौधरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री स्व चौधरी के पौत्र सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा मंत्री जय प्रकाश चौधरी ने उनके व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. साथ ही उनसे जुड़े कई संस्मरण भी सुनाये. इस अवसर पर पितांबर पाठक, शिवाजी पाठक, श्यामल किशोर पाठक, फेकु चौधरी, महादेव चौधरी, अभय कांत झा, अनिता चौधरी, अतुल झा, बबलू झा, वीरेंद्र साह, विंदेश्वरी राम, भूपन राम, बालाजी, लक्ष्मण झा, राम ठाकुर, उगन ठाकुर, मो बदरूद्दीन, संजीव यादव, लखन ठाकुर, महामाया देवी आदि उपस्थित थे.